462 ने एक साथ देखी सलमान खान की सुलतान
एक साथ देखते है सलमान की हर फिल्म
न्यू बॉम्बे जीम ग्रुप के 462 लोगो ने एक साथ देखि सलमान खान की सुलतान शहर में एक ग्रुप ऐसा है जो सलमान खान की हर फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखता है
इस ग्रुप ने फिल्म तेरे नाम से शुरुआत की थी उसके उसके बाद से अभी तक : गर्व , मुझसे शादी करोगी , नो एन्ट्री , पार्टनर , युवराज , वांटेड , लंदन ड्रीम्स , वीर , दबंग , दबंग २ , बॉडीगार्ड , जय हो , किक , एक था टाइगर , बजरंगी भाईजान , प्रेम रतन धन पायो देख चुके है
युवराज मंडलोई ने बताया की 2003 में ये 10 -12 दोस्तों के साथ सलमान की तेरे नाम देखने गए थे फिर धीरे धीरे ग्रुप में मेंबर्स बढ़ते गये ग्रुप में न केवल शहर बल्कि धार, देवास महू जैसे आसपास क्षेत्र के लोग भी शामिल है
ग्रुप के अंकित चौधरी ने बताया सुलतान के लिए सभी ने सलमान खान के बीइंग ह्यूमन ब्रांड की शर्ट टीशर्ट पहन कर आये थे –
रसोमा चौराहे से ग्रुप एक साथ ढोल धमाकों के साथ सलमान की तरह शर्टलेस होकर थिएटर तक पहुंचे।