“Sthree” एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने शराबी पति के साथ रहती है जो उसे पैसो के लिए मारता पीटता है एवं दूसरे मर्दो के साथ हमबिस्तर होने के लिए मजबूर करता है और किसी को बताने पर मारने की धमकी देता है और वह महिला सब कुछ चुपचाप सहती है |
इसमें मुख्य किरदार मोनिका सिंह, विजय एवं साध ने निभाया है और इसे निर्देशित किया है प्रदीप खैरवार जी ने |