इंदौर (शशांक जैन ) : इंदौर से मेरा पुराना नाता है। यह मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। मेरे परिवार के सदस्य यहां रहते हैं। बचपन में छुट्टियां मनाने यहां आता था। 56 दुकान, सराफा और कई क्षेत्रों को मैंने देखा है। बाइक चलाना भी यहीं सीखा। एबी रोड पर बाइक की प्रैक्टिस करता था। मेरे अंकल मुझे 56 दुकान घुमाने ले जाते थे। तब भी यहां खाने की दुकानें थी, अब और बेहतर व्यवस्था हो गई है। शहर की कई चीजें बदल गई हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बेहतर हो गया है। आधुनिक होते इंदौर की यह सबसे अच्छी बात है कि यहां के लोगों का दिल पहले की तरह अब भी बड़ा है। यह इंदौर की पहचान है।
यह कहना है फिल्म अभिनेता सोनू सूद का। वे गुरुवार को बायपास स्थित एक स्कूल में एमटीवी रोडीज के आडिशन लेने आए थे। उनके साथ रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी आए थे।
राजनीति में कर सकता हूं एंट्री
इंदौर पहुंचे फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब फिल्मी दुनिया के अलावा राजनीतिक दुनिया में नजर आ सकते हैं, क्योंकि सोनू सूद ने खुद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है। इंदौर पहुंचे सोनू ने कहा ‘राजनीति भी बहुत अच्छी कमाल की दुनिया है, राजनीति में आने की इच्छा नहीं रखता लेकिन ऐसी चीजें हो जाती हैं कि शायद मुझे राजनीति में आना चाहिए।’
एक दिन के इंदौर दौरे पर पहुंचे सोनू सूद ने कहा कि ‘इस दुनिया में वैसे तो राजनीति के बिना भी अच्छे काम किए जा सकते हैं, हालांकि हालात कभी ऐसे बन जाते हैं कि आपको राजनीति में आना पड़ता है। इसलिए अगर कभी बना तो राजनीति में भी आना पड़ेगा।’