बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन एवं श्रीदेवी जल्द ही बड़े परदे पर
फिर नज़र आने वाली है
रवीना स्क्रीन पर अब माँ के रोल में नज़र आयेंगी उनकी आने वाली फिल्म का नाम है – MAATR THE MOTHER
अशतर सईद द्वारा निर्देशित की गयी यह फिल्म महिलायों पर होने वाले अत्याचारो के ऊपर बनी है मधुर मित्तल इस फिल्म में विलेन के रूप में नज़र आएंगे बता दे की मधुर मित्तल इससे पहले SLUMDOG MILLIONAIRE में दिख चुके है
श्रीदेवी की आने वाली फिल्म का नाम है MOM जिसे श्रीदेवी के पति बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे है यह फिल्म माँ बेटी के रिश्ते पर आधारित है यह एक इमोशनल ड्रामा मूवी है
इस मूवी में अक्षय खन्ना एवं नवाजुद्दीन सिद्दिक्वि भी नज़र आएंगे यह फिल्म 14 JULY को रिलीज़ होगी