अपनी अलग तरह की एंटीक फोटोग्राफी के लिए मशहूर इंदौर के देव वाधवानी हर बार अलग अलग तरह की थीम पर आधारित फोटोशूट करते है इस बार 15 अगस्त पर भी उन्होंने एक फोटोशूट किया है| जिसे देखकर आपकी भी देशभक्ति में जोश आ जायेगा इस फोटोशूट में उन्होंने देशभक्ति का एक अलग ही अंदाज़ पेश किया है |इस फोटो शूट को मेकअप से और ख़ास बनाया है इंदौर की जानी मानी मधु वढेरा जी ने |मधु जी इंदौर की जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट है इन्होने कई सेलेब्रिटीस का भी मेकअप किया है |देव वाधवानी एवं मधु वढेरा जी इंदौर में अपना एक अलग ही मुकाम बना चुके हैं| इन्होने इंदौर में कई शोज किये है एवं हुनरमंद प्रतिभाओ को मॉडलिंग के क्षेत्र में एक अच्छा मंच उपलब्ध कराया है