Independence Day Special Theme Shoot by Dev Wadhwani

अपनी अलग तरह की एंटीक फोटोग्राफी के लिए मशहूर इंदौर के देव वाधवानी हर बार अलग अलग तरह की थीम पर आधारित फोटोशूट करते है इस बार 15 अगस्त पर भी उन्होंने एक फोटोशूट किया है| जिसे देखकर आपकी भी देशभक्ति में जोश आ जायेगा इस फोटोशूट में उन्होंने देशभक्ति का एक अलग ही अंदाज़ पेश किया है |इस फोटो शूट को मेकअप से और ख़ास बनाया है इंदौर की जानी मानी मधु वढेरा जी ने |मधु जी इंदौर की जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट है इन्होने कई सेलेब्रिटीस का भी मेकअप किया है |देव वाधवानी एवं मधु वढेरा जी इंदौर में  अपना एक अलग ही मुकाम बना चुके हैं| इन्होने इंदौर में कई शोज किये है एवं हुनरमंद प्रतिभाओ को मॉडलिंग के क्षेत्र में एक अच्छा मंच उपलब्ध कराया है

 

इससे पहले भी देव कई थीम बेस्ड फोटोशूट कर चुके है जिसमे वेस्टर्न, साउथ इंडियन, नार्थईस्ट वेडिंग फोटोशूट ख़ास है देव बताते है कि वे इस फील्ड में कई सालो से है उनका खुद का स्टूडियो है वे शादी का सीजन नाम से भी शो ऑर्गनइजे करते है हाल ही में इस शो का पार्ट 2 आया था जिसमे उन्होंने कई थीम पर फोटोशूट किया जल्द ही वे एक नये कांसेप्ट के साथ एक नया शो करने वाले है जिसमे इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश के लोग भाग ले सकते है|

Makeup by : Madhu Vadera ( muse beauty care)

Model : Shweta Nagar

Photography : Dev Wadhwani ( glance studio )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top