रुस्तम या मोहंजो दारो
इस शुक्रवार दो बड़े बैनर की मूवीज़ बड़े परदे पर आयी है ।
रुस्तम और मोहंजो दारो
पहले हम बात करतें है “रुस्तम” की ।
अक्षय कुमार के फैंस को बड़ा झटका ये फिल्म देखने के बाद लग सकता है । सिर्फ इसका ट्रैलर ही कुछ अच्छा था।
2.15 मिनिट की मूवी में इंटरवेल से पहले तो बहुत बोरियत सी रहती है, इंटरवेल के बाद थोड़ा सा इंटरेस्ट आता है। देशभक्ति के नाम पर इसे जितना दिखाया गया है, वैसा कुछ भी नहीं है ।
संगीत में एक अरिजीत की आवाज में अच्छा गाना इसमें दिया है।
आधी से ज्यादा फिल्म कोर्ट में दर्शायी गयी है। ना तो अक्षय कुमार की ड्रेस पर खर्चा किया गया और ना ही डेस्टिनेशन पर ।
एयरलिफ्ट के बाद अक्षय कुमार से काफी उमींदे थी, मगर शायद वो इस बार बेबी या उनकी कोई पिछली फिल्म के मुकाबले खरे नहीं उतरे पाये ।
Rating ⭐⭐ 2/5 for RUSTOM
मोंहंजो दारो
काफी अरसे के बाद आशुतोष गोवारिकर और ऋतिक रोशन बड़े परदे पर आये है , बड़े बैनर के होने से इस पर पब्लिक का और फॅमिली टाइप ऑडियंस का झुकाव ज्यादा है ।
हमेशा की तरह आशुतोष गोवारिकर ने सेट से लेकर कर फिल्म पर बड़ा खर्चा किया है, ये एक लव स्टोरी बेस्ड है। जिसे कम से कम एक बार तो देखा जा सकता है।
संगीत ए आर रहमान का है, जिसे बखूभी परदे पर दिखाया गया है ।
Rating ⭐⭐⭐ 3/5 for Mohanjo daro
BOLLYWOOD 24X7NEWS sepcial Advise
यदि आप इस वीकेंड कोई मूवी प्लान कर रहे हो तो पहले “मोहंजो दारो” का प्लान करे । कम से कम डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के सेट देखकर और ऋतिक की एक्टिंग देख कर थोड़ा तो पैसा वसूला जा सकता है ।
Review By – Mr. 420