400 से ज्यादा एक साथ देखेंगे सलमान खान की ट्यूबलाइट

WhatsApp-Image-2017-06-22-at-14.16.26.jpeg

WhatsApp Image 2017-06-22 at 14.16.27एक साथ देखते है सलमान की हर फिल्म

यूँ तो सलमान खान के फैंस फॉलोअर्स  की कमी नहीं है पर शहर में एक ग्रुप ऐसा है जो सलमान खान की हर फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखता है इस ग्रुप के 450 मेंबर्स इस बार भी सलमान खान की ट्यूबलाइट देखने जा रहे है ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म की बुकिंग करा ली है और सब ने प्रेपरेशन भी कर लिया है

ग्रुप के मेंबर करण यादव ने बताया की 2004 में ये 10 -12 दोस्तों के साथ सलमान की तेरे नाम देखने गए थे फिर धीरे धीरे ग्रुप में  मेंबर्स  बढ़ते गये और आज 450 मेंबर्स हो गये है.

इस ग्रुप को नाम दिया गया है सलमान खान फैंस क्लब, इंदौर

ग्रुप के अंकित चौधरी ने बताया की  यह ग्रुप सलमान  खान की फिल्म ही नहीं देखता बल्कि उनकी तरह समाजसेवा भी करता है हर वर्ष सलमान के जन्मदिन पर शहर में गरीबो को कपडे, खाद्य सामग्री और दैनिक जरुरत की अन्य वस्तुएं वितरित करते है ग्रुप की इस गतिविधि में न केवल शहर बल्कि धार, देवास महू जैसे आसपास क्षेत्र के लोग भी शामिल होते है !

इस बार ट्यूबलाइट लिखी हुई टीशर्ट में मबर मल्हार मॉल स्थित कार्निवाल सिनेमा पहुंचेगे , अखिलेन्द्र भदौरिया कहते है कि इस बार 80 गरीब बच्चों को भी मूवी दिखाने ले जा रहे है , ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top