एक साथ देखते है सलमान की हर फिल्म
यूँ तो सलमान खान के फैंस फॉलोअर्स की कमी नहीं है पर शहर में एक ग्रुप ऐसा है जो सलमान खान की हर फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखता है इस ग्रुप के 450 मेंबर्स इस बार भी सलमान खान की ट्यूबलाइट देखने जा रहे है ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म की बुकिंग करा ली है और सब ने प्रेपरेशन भी कर लिया है
ग्रुप के मेंबर करण यादव ने बताया की 2004 में ये 10 -12 दोस्तों के साथ सलमान की तेरे नाम देखने गए थे फिर धीरे धीरे ग्रुप में मेंबर्स बढ़ते गये और आज 450 मेंबर्स हो गये है.
इस ग्रुप को नाम दिया गया है सलमान खान फैंस क्लब, इंदौर
ग्रुप के अंकित चौधरी ने बताया की यह ग्रुप सलमान खान की फिल्म ही नहीं देखता बल्कि उनकी तरह समाजसेवा भी करता है हर वर्ष सलमान के जन्मदिन पर शहर में गरीबो को कपडे, खाद्य सामग्री और दैनिक जरुरत की अन्य वस्तुएं वितरित करते है ग्रुप की इस गतिविधि में न केवल शहर बल्कि धार, देवास महू जैसे आसपास क्षेत्र के लोग भी शामिल होते है !
इस बार ट्यूबलाइट लिखी हुई टीशर्ट में मबर मल्हार मॉल स्थित कार्निवाल सिनेमा पहुंचेगे , अखिलेन्द्र भदौरिया कहते है कि इस बार 80 गरीब बच्चों को भी मूवी दिखाने ले जा रहे है , ।