फराह खान आईटीए के साथ इंदौर में लॉन्च करेंगी कोरियोग्राफी कोर्स
9 सितंबर को आ रही हैं फराह खान इंदौर
इंदौर,: आईटीए स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रवक्ता, श्री संजय टहिल्यानी ने बताया 9 सितंबर को फराह खान, इंदौर आ रही‘‘ हैं। अपने 25 सालों के कॅरियर में बॉलिवुड कोरियोग्राफर एवं डायरेक्टर फराह खान ने कई रियल्टी शो में जज की भूमिका निभाई और कई उभरती प्रतिभाओं को सफलता के ऊंचे पायदानों पर पहुंचाया, लेकिन कभी भी उन्होंने अपना कोरियोग्राफी कोर्स चलाने के बारे में सोचा तक नहीं था। फराह खान कोरियोग्राफी कोर्स के लिए शशि रंजन जी के आईटीए स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के साथ जुड़ी । इस कोर्स को फराह खान कोरियोग्राफी कोर्स नाम दिया है। आईटीए स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स अपने सभी पांच संस्थानों में यह कोर्स प्रदान कर रहा है।’’