हप्पू की पल्टन पहुंची “इंदौर “

IMG-20190222-WA0018.jpg
आपके टेलीविजन स्क्रीन पर धूम मचाने को तैयार है    “हप्पू की उलटन पलटन”
—-घर के नौ रसों में पिसा, हप्पू का किस्सा—-
शुरू हो रहा है 4 मार्च 2019 से, हर सोमवार से शुक्रवार  रात 10 बजे, सिर्फ एंड टीवी पर
शो के सभी कलाकारों ने एंड टीवी के दर्शकों और प्रशंसकों से अपील की कि वे 1 फरवरी 2019 से लागू हुए नए सरकारी नियम के तहत ज़ी फैमिली पैक को सब्सक्राइब करें, ताकि वो इस शो का मजा लेते रहें
इंदौर, 22 फरवरी 2019। अपने माथे पर ठहरीं तेल में चुपड़े बालों की लटें, पान की पीक से सनी अपनी हंसी, अपने गोल-मटोल पेट और मजेदार मूंछों के साथ भ्रष्ट दरोगा हप्पू सिंह ने बीते कुछ वर्षों में दर्शकों को इस तरह से हंसाया, जैसा किसी और ने नहीं किया। लेकिन क्या मॉडर्न कॉलोनी का यह शेर घर पर भीगी बिल्ली है? अब इस सवाल का जवाब देने के लिए कॉमेडी में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। एंड टीवी पेश कर रहा है ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ जो 4 मार्च 2019 से हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे शुरू हो रहा है।
अपने ‘न्योछावर कर दो‘ वाले अंदाज को किनारे करते हुए हप्पू अब इस शो में अपनी पुलिस की ड्यूटी से अलग अपनी घर की ड्यूटी निभाते नजर आएंगे। अब पर्दे पर उनकी हास्यपूर्ण हरकतें और मजेदार घरेलू उलझनों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस शो में दरोगा हप्पू सिंह, उनकी दबंग दुल्हन राजेश, एक जिद्दी मां कटोरी अम्मा और 9 शरारती बच्चों की मजेदार हरकतें दिखाई जाएंगी। हप्पू अपनी मां, पत्नी और अपनी आफत से भरी पलटन यानी अपने 9 बच्चों के बीच खींचतान में उलझा है। एडिट टू प्रोडक्शंस के निर्माण में बने इस शो में योगेश त्रिपाठी जैसे टैलेंटेड कलाकार के अलावा प्रख्यात अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, पापुलर टेलीविजन एक्टर शरद व्यास, एक्ट्रेस कामना पाठक और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
इस शो में हप्पू सिंह का केंद्रीय किरदार निभाने को लेकर योगेश त्रिपाठी कहते हैं, ‘‘मेरे लिए ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ किसी सपने के सच होने जैसा है। जब मैंने हप्पू सिंह का किरदार निभाना शुरू किया था, तब मैंने सोचा नहीं था कि मैं दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना लूंगा। आज हप्पू सिंह के किरदार पर एक पूरा शो पेश किया जा रहा है और यह एहसास बड़ा सुखद है। मुझे यह मौका देने के लिए मैं निर्माताओं का आभारी हूं। दर्शकों से मिले प्यार के लिए मैं दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ पर भी इसी तरह का प्यार बरसाएंगे। हम हप्पू और उसके परिवार की अजीबोगरीब हरकतों के जरिए दर्शकों को हंसाने की उम्मीद कर रहे हैं।‘‘
वो आगे कहते हैं, ‘‘मैं अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों से यह गुजारिश करना चाहता हूं कि वे ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ देखने के लिए ट्राई के नए नियम के अनुसार ज़ी के चैनलों का पैक सब्सक्राइब करें। सारे परिवार के लिए ज़ी नंबर वन नेटवर्क है, जो परिवार के हर सदस्य की पसंद के अनुसार कार्यक्रम प्रस्तुत करता है। तो आप भी एंड टीवी पर हमारा शो देखते रहने के लिए ज़ी का हिंदी भाषी पैक चुनकर ज़ी फैमिली पैक – हिंदी एसडी/एचडी जरूर खरीदें।‘‘
खूबसूरत शहर इंदौर में अपनी यात्रा को लेकर योगेश कहते हैं, ‘‘इंदौर मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है, चाहे वो इसकी सुंदरता हो, संस्कृति हो या यहां का प्राकृतिक सौंदर्य। यहां आकर हमेशा मुझे बहुत अच्छा लगता है और मेरे थिएटर के दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। मुझे खुशी है कि हप्पू सिंह की उलटन पलटन, मुझे इंदौर वापस ले आया। यदि संभव हुआ तो इस यात्रा के दौरान मैं यहां इंदौर के स्पेशल पकवानों का मजा लेना चाहूंगा।‘‘
इस शो में कामना पाठक, हप्पू की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। कॉमेडी के जाॅनर में हाथ आजमाने को लेकर कामना कहती हैं, ‘‘मैं हमेशा कॉमेडी जॉनर में काम करना चाहती थी। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ से बेहतर कोई और शो हो सकता था। मेरे किरदार का नाम भले ही सुनने में अनोखा लगे लेकिन सच तो ये है कि राजेश, हप्पू सिंह की दबंग पत्नी है। वो भले ही विनम्र नजर आती हों लेकिन असल में वो एक दमदार महिला है जो लड़ना भी जानती है। मुझे लगता है कि राजेश के किरदार का व्यक्तित्व ऐसा है जो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगा बल्कि हर गृहिणी इस किरदार से जुड़े जाएगी। मैं एक शानदार टीम के साथ काम कर रही हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक हमारे शो को अपना भरपूर प्यार देंगे। हमारे इस शो में कॉमेडी और ड्रामा का मजा लेने के लिए मैं एंड टीवी के सभी दर्शकों से निवेदन करती हूं कि वे ज़ी का फैमिली पैक सब्सक्राइब करें और इसे खरीदें।‘‘ ‘‘
अपने शहर इंदौर आने पर कामना ने कहा, ‘‘मैं इंदौर की हूं और आज इस शहर में अपने पहले शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ को प्रमोट करते हुए मैं पुरानी यादों में खो गई हूं।  इस खास वजह के लिए मैं सिर्फ खुश नहीं हूं बल्कि मेरे लिए यह एक मीठी याद बन गई है। मैं दिल से यह उम्मीद करती हूं कि इंदौर के दर्शक इस शो और मेरे काम को पसंद करें और इसे सराहें ताकि मैं उन्हें गर्व करने का मौका दे सकूं।‘‘
तो आप भी हप्पू सिंह और उसकी उलटन पलटन के साथ हंसी और प्यार के जबर्दस्त डोज़ के लिए तैयार हो जाइए, शुरू हो रहा है 4 मार्च से हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, एंड टीवी पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top